Rajneeti News: अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छात्रावास का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फोटो : bharat rajneeti
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 100 छात्रों की क्षमता के छात्रावास का शिलान्यास किया।
यहां से मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि विज्ञान केंद्रों की 26 वीं वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के सभी कृषि विज्ञान केंद्र भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के राज्यमंत्री कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान रणवेंद्र प्रताप सिंह धुन्नी सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक कृषि प्रसार डॉ. एके सिंह व प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।