बारिश से बेहाल मुंबई: जनजीवन अस्त-व्यस्त, रेल-सड़क और हवाई यातायात प्रभावित
रेलवे ट्रैक और सड़कों पर भरा पानी - फोटो : bharat rajneeti
मुंबई में हो रही मूसलाधार मानसूनी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी महानगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश के कारण मुंबई में रेलवे ट्रैक और सड़कों पर पानी भर गया है वहीं हवाई यातायात भी इससे प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग ने मुंबई में तीन से पांच जुलाई के बीच बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई है। अनुमान है कि इस दौरान महानगर और आसपास के इलाकों में 1 दिन में 200 मिलीमीटर या उससे भी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की जा सकती है। जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। मुंबई में जैसी बारिश जून के आखिर में हुई है, जुलाई की शुरुआत कुछ उसी तरह पर होने की संभावना है।भारी बारिश और जल जमाव का असर मुंबई की ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है। पालघर में जल जमाव के कारण चार ट्रेनों को रद्द और पांच ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। बारिश का पानी निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में घुस रहा है। जलजमाव और भारी बारिश के कारण सोमवार को ऑफिस जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
पटरी से उतरी मालगाड़ी, कई ट्रेनें रद्द
महाराष्ट्र में कर्जत और लोनावला के बीच एक मालगाड़ी के सोमवार को पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई-पुणे इंटरसिटी और लंबी दूरी की ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जामब्रुंग-ठाकुरवाड़ी खंड में सुबह करीब सवा चार बजे ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए।
उन्होंने बताया कि मुंबई से पुणे के बीच इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गईं। लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और उन्हें इगतपुरी की ओर से भेजा गया है। पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने का काम जारी है।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि रेलवे ने राज्य सरकार और विभिन्न एजेंसियों से अनुरोध किया है कि वे इंटरसिटी से यात्रा करने वालों के लिए मुंबई और पुणे के बीच अतिरिक्त बसें चलाएं।
ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण इंद्रायणी एक्सप्रेस, दक्कन एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रगति एक्सप्रेस, दक्कन क्वीन एक्सप्रेस, कोयना एक्सप्रेस समेत कम से कम 10 इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
भुसावल-पुणे एक्सप्रेस को भी बीच रास्ते में नासिक में रोक दिया गया।
उदासी ने बताया कि मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस, अहमदाबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस और इंदौर-पुणे एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया और उन्हें कल्याण-इगतपुरी-मनमाड के रास्ते भेजा गया। जबकि सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस, हुजूर साहिब नांदेड़-पुणे एक्सप्रेस, कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन बीच मार्ग में ही रोक दी गईं।
भारी बारिश में डूबे रेलवे ट्रैक, सड़कों पर भी भरा पानी
महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण सायन रेलवे स्टेशन और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरियां पानी में डूब गईं हैं। दादर पूर्व में सड़कों पर पानी भर जाने से स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तेज हवाओं के कारण चर्चगेट-मरीन लाइन पर निर्माण समाग्री और बांस गिर जाने के कारण रेल संचालन को बंद कर दिया गया है। ट्रैक को खोलने के लिए रेलवे के कर्मचारी काम कर रहे हैं।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों को जानकारी प्रदान करने के लिए पश्चिमी रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर को जारी किया है। मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बंद पड़े सभी ट्रैक्स पर यातायात बहाल कर दिया गया है। ट्रेनों के समय में परिवर्तन हो सकता है।