बरखा दत्त ने प्रोमिला सिब्बल के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में दर्ज की शिकायत

उन्होंने सिब्बल और उनकी पत्नी के खिलाफ महिला कर्मचारियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। फिलहाल सिब्बल की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बरखा दत्त ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘यह एनसीडब्ल्यू के लिए उपयुक्त मामला है और हम अपने मामले को साबित करने के लिए हस्ताक्षरित शपथपत्र जमा करेंगे।’
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि उन्होंने प्रोमिला सिब्बल के खिलाफ दत्त की शिकायत का संज्ञान लिया है। पत्रकार का आरोप है कि उन्होंने दत्त सहित महिला कर्मचारियों के लिए अपशब्द कहे हैं। शर्मा ने बताया कि ‘मैं शिकायत पर गौर करूंगी और जरूरत पड़ने पर इस मामले में दत्त और (प्रोमिला) सिब्बल दोनों को तलब करूंगी।’