Rajneeti News: भ्रष्ट अफसरों पर और नकेल कसेगी सरकार, सबूत मिलने पर होगी कार्रवाई

खास बातें
बीते माह ही सरकार ने 15 वरिष्ठ कस्टम अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जबरन सेवानिवृत्त कर दिया था, इनमें से एक प्रधान आयुक्त और चार आयुक्त थे। इसके अलावा 12 वरिष्ठ आयकर अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप और यौन शोषण के आरोपों में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 400 से ज्यादा भ्रष्ट कर्मचारियों को दंडित करने की चेतावनी दी थी और करीब 200 कर्मचारियों को पहले ही सेवानिवृत्त करने का फैसला लिया था।
312 भ्रष्ट और अक्षम कर्मियों को सेवानिवृत्ति
केंद्र सरकार ने अक्षम और भ्रष्टाचार में लिप्त रहे 312 कर्मचारियों को जनहित में सेवानिवृत्ति दे दी। लोकसभा में बुधवार को कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह एक लिखित जवाब में बताया कि एफआर 56 (जे) के प्रावधानों के तहत ग्रुप ए के 125 और ग्रुप बी के 187 अफसरों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।