Rajneeti News: सीवर में मौतों पर हाईकोर्ट ने सरकार व एजेंसियों से मांगा जवाब

खंडपीठ ने कहा कि मानवीकृत तरीके से सीवर की सफाई होने से लोग मर रहे हैं और संबंधित विभाग व अधिकारी संबंधित कानून को लागू नहीं कर रहे हैं। अगर मौतें हो रही हैं तो किसी को तो जेल जाना होगा। सरकार चुनाव के प्रचार का मोटा पैसा करती है उसे कुछ पैसा इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने पर भी करना चाहिए।
हाईकोर्ट ने यह नाराजगी मानवीकृत तरीके से मैला साफ करने वालों के पुनर्वास के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए की है। कोर्ट ने इससे पहले इस परंपरा को बेहद अपमानजनक बताते हुए कहा था कि कानून मौजूद होने के बाद भी इसका लगातार होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पेश याचिका अधिवक्ता अमित साहनी ने दायर की है।
याची ने 2013 में बने कानून को लागू करने का निर्देश दिल्ली सरकार को देने का अनुरोध किया है। याची के वकील एन हरी हरन ने कोर्ट को बताया कि अगर सरकार इस कानून को सही तरह लागू करती है तो सीवर से होने वाली मौहतें रुक सकती है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले तीन सालों में सीवर साफ करने वाले 88 लोगों की मौत हो चुकी है।