चुनाव आयोग व सभी संवैधानिक संस्थाएं प्रधानमंत्री के कंट्रोल में हैं, इसी आधार पर चुनाव का परिणाम भी देखने को मिला। कांग्रेस का जादू चलना था लेकिन, प्रधानमंत्री ने मशीन के माध्यम से इस जादू पर कंट्रोल कर उसे अपनी ओर कर दिया। हालांकि कांग्रेस का जादू आज नहीं तो कल जरूर चलेगा।
यह बात रविवार को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन करने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद डा. संजय सिंह ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि बांकेबिहारी के दर्शन के समय राजनीति की बात उचित नहीं फिर भी पार्टी का हर कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी ही पार्टी की अगुवानी करें।
इस दौरान पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया, नगर अध्यक्ष नूतन बिहारी पारीक, चंद्रमोहन जायसवाल, अशोक वैद्य, श्यामसुंदर दुबे, घनश्याम चौधरी, दीपक बाग वाला, गिरिराज शरण कुल्लो आदि मौजूद रहे।