Rajneeti News: देश के 79 बाल गृहों की देखभाल करना चाहती है मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चैरिटी, किया आवेदन

हालांकि, गत वर्ष अक्तूबर में तत्कालीन महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने उन्हें आग्रह किया कि वे सरकार की गोद लेने की सेवाओं की व्यवस्था में लौट आएं। अधिकारियों ने बताया कि एक बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने मिशन आफ चैरिटी से कहा कि वे या तो बाल देखभाल संस्थाओं की मान्यता लें, या उन्हें बंद कर दें।
इसके बाद पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र को छोड़कर, देशभर के 79 बाल देखभाल संस्थाओं ने मान्यता के लिए आवेदन दिया। महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में करीब 12 संस्थाएं हैं। उन्होंने कहा कि मंजूरी संबद्ध राज्य सरकारों द्वारा दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि ये मिशन आफ चैरिटी की बाल देखभाल संस्थाओं में छह वर्ष से अधिक आयु के 1000 से अधिक बच्चे हैं और उनमें से अधिकतर को विशेष देखभाल की जरूरत है।