Rajneeti News: दोहरी जिम्मेदारी निभाने वाले सांसदों का ही बचेगा भविष्य, नई जिम्मेदारी सौंप रहे पीएम
पीएम मोदी (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी नए अवतार में हैं। सांसदों के अलग-अलग समूहों के साथ बैठक कर पीएम ने साफ कर दिया है कि उन्हीं सांसदों का भविष्य बेहतर होगा जो राजनीति के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र की दोहरी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाने में सफल होंगे।
अब तक सांसदों के 5 समूहों के साथ बैठक में पीएम ने अलग-अलग समूहों को नई-नई जिम्मेदारियां दी है। इस दौरान पीएम ने साफ कर दिया है कि सांसदों के कामकाज की रिपोर्ट तैयार होगी और बेहतर रिपोर्ट वाले सांसदों को ही भविष्य में बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी।
गौरतलब है कि पीएम ने 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में सांसदों के 7 समूहों से मिलने की योजना बनाई थी। अब तक पीएम पूर्व में केंद्र और राज्य में मंत्री रहे सांसदों, युवा, एससी-एसटी, ओबीसी और महिला सांसदों के समूहों से मुलाकात कर चुके हैं। अलग-अलग वर्ग के सांसदों को पीएम ने नई जिम्मेदारियां सौंपने के साथ समान रूप में सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया है। पीएम ने साफ तौर पर कहा है कि सांसदों के कामों की वह खुद समय समय पर निगरानी करेंगे।
बीते दिनों पीएम ने केंद्र और राज्यों में मंत्री रह चुके सांसदों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में पीएम ने कहा कि सरकार को उनके अनुभव की जरूरत है। संसदीय कमेटियों में रहते जो पूर्व मंत्री बेहतर रिपोर्ट और बेहतर सिफारिश करेंगे, उन्हें भविष्य में हर हाल में तरक्की मिलेगी।
पूर्व मंत्रियों को उन्होंने संसदीय कमेटियों में अपने अनुभवों का इस्तेमाल करने की नसीहत दी है। इसी प्रकार एससी-एसटी सांसदों से पीएम ने कहा कि यह वर्ग का एक बड़ा हिस्सा अभी भी पार्टी से दूर है। इसलिए इस वर्ग के सांसदों को अपने समाज में पैठ बढ़ानी चाहिए।
महिला वर्ग की सांसदों को पीएम ने कुपोषण, लड़कियां की शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का निर्देश दिया है। इस वर्ग की सांसदों से पीएम ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें संसद में बेहतर विषय पर बोलने, बेहतर सुझाव देने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की सलाह दी।
जबकि ओबीसी सांसदों को अपने वर्ग की समस्याओं को सुझलाने की जिम्मेदारी दी। युवा वर्ग के सांसदों को राजनीतिक क्षेत्र के इतर सामाजिक क्षेत्र पर ध्यान देने की जिम्मेदारी दी।