गुजरात के ठाकोर समाज की अविवाहित लड़कियों के मोबाइल के इस्तेमाल पर पाबंदी

लड़कियां अच्छे से पढ़ाई कर सकें इसके लिए उन्हें लैपटॉप और टैबलेट दिए जाएंगे। इसके साथ ही बैठक में तय हुआ कि जो परिवार अपने बच्चों का अंतरजातीय विवाह करेंगे उन पर डेढ़ व दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
कांग्रेस विधायक गनीबेन ठाकोर ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें मोबाइल बैन करने के इस फैसले में कुछ भी गलत नजर नहीं आता। उन्हें इससे दूर रहना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई को देना चाहिए। फैसले के मुताबिक अविवाहित युवतियों को मोबाइल नहीं दिया जाएगा।
अगर उनके पास मोबाइल मिलता है तो इसके लिए उनके परिजन जिम्मेदार होंगे। वहीं समाज में फिजूल खर्ची पर रोक लगाने को लेकर भी फैसले हुए। इनके तहत शादी-ब्याह में डीजे, पटाकों का उपयोग नहीं होगा। इससे बचे पैसों का इस्तेमाल समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर खर्च होगा।
कांग्रेस विधायक की तरह ही विधायक अल्पेश ठाकोर ने अधिकांश फैसलों का स्वागत किया। हालांकि उन्होंने कहा कि बेटियां ही क्यों बेटों पर भी मोबाइल का इस्तेमाल न करने का नियम लागू होना चाहिए।