Rajneeti News: हिमाचल को दिल्ली ने दी जमीन, बदले में देंगे पानी

नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित हिमाचल भवन में गुरुवार को डीडीए और प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया। डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह करार दिल्ली और हिमाचल दोनों के लिए हितकारी रहेगा।
हिमाचल प्रदेश की मांग है कि उनके यहां से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए एक और भवन की आवश्यकता है। अब तक इसके लिए हिमाचल भवन है। डीडीए ने उनके प्रस्ताव को मंजूर करते हुए द्वारका में भूमि की पहचान की है, जिसका प्रस्ताव बैठक के दौरान हिमाचल सरकार को सौंप दिया है।
डीडीए हिमाचल सरकार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भूमि देगा। बदले में हिमाचल से दिल्ली को पानी में अतिरिक्त हिस्सा मिलेगा। इस अतिरिक्त हिस्से को नई कॉलोनियों और विकास क्षेत्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दिल्ली जल बोर्ड को दी गई है।