इस परिवार ने दिखाई इंसानियत की मिसाल, ब्रेन-डेड मरीज के अंगों से चार लोगों को मिला जीवनदान

अपोलो अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि खलापुर शहर के निवासी खिनूर को कारखाने में काम करने के दौरान दुर्घटना में गंभीर चोटे आई थीं। उसे यहां लाया गया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने शुक्रवार को उसे ब्रेन-डेड घोषित कर दिया था।
परिवार द्वारा व्यक्ति के अंगों को दान करने के लिए सहमत होने के बाद उसके अंगों को निकाला गया। अपोलो हॉस्पिटल्स में ही उनके लिवर और एक किडनी का प्रत्यारोपण किया गया, जबकि दूसरे किडनी को वाशी के फोर्टिस अस्पताल में एक मरीज को दान कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इसके हृदय को चेन्नई के एक मरीज में प्रत्यारोपित करने के लिए शनिवार को दक्षिणी शहर भेजा गया।