कर्नाटक में राजनीतिक घमासान: वॉर रूम में चिंतित दिखी कांग्रेस, कोर्ट का रुख कर सकती है पार्टी
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (File Photo) - फोटो : bhrarat rajneeti
कर्नाटक में 13 विधायकों के इस्तीफे से मची राजनीतिक उठापटक के बीच दिल्ली में पार्टी के वॉर रूम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिंतित नजर आए। बंगलूरू में शनिवार को दिनभर चले घटनाक्रम के बाद शाम को पार्टी के करीब एक दर्जन नेता '15, जीआरजी' में जुटे। करीब दो घंटे तक इस संकट से निपटने और पार्टी के अगले कदम पर चर्चा हुई।
बैठक में शामिल पार्टी के वरिष्ठ नेता अपनी अगली रणनीति का खुलासा नहीं कर रहे हैं लेकिन विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा को दिल्ली में घेरने की तैयारी है। पार्टी नेताओं ने कोर्ट समेत राष्ट्रपति का दरवाजा भी खटखटाने के संकेत दिए हैं। पार्टी गठबंधन के सभी विधायकों की परेड करा सकती है। पार्टी ने कर्नाटक प्रभारी केसी. वेणुगोपाल को पहले ही बंगलूरू भेज दिया है।
शाम करीब छह बजे वॉर रूम में हुई बैठक में मोतीलाल वोरा, अहमद पटेल, पी. चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मल्लिकार्जुन खरगे, आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, जितेंद्र सिंह, दीपेंद्र हुड्डा शामिल हुए। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में मौजूद नेताओं को इमरजेंसी में फोन कर बुलाया गया।
कर्नाटक से ही आने वाले खरगे ने कहा कि जो विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं, वे लंबे समय से हमसे जुड़े रहे हैं। हमें विश्वास है कि वे हमारे साथ बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि वह भी बंगलूरू जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस और जदएस फिलहाल अपने शेष विधायकों को गोवा या मुंबई ले जा रही है।
राहुल की जगह नए अध्यक्ष पर चर्चा से इनकार
Congress Leaders(File Photo) - फोटो :bharat rajneeti
पार्टी प्रवक्ता और बैठक में शामिल रहे नेताओं ने इस बात से इनकार किया कि राहुल गांधी की जगह नए अध्यक्ष को लेकर कोई चर्चा हुई। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, नेताओं के बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट को लेकर चर्चा हुई। कैप्टन के किसी युवा को अध्यक्ष बनाने की मंशा पर भी आपस में बातचीत हुई।
सूत्रों की मानें तो बैठक में अभी भी कुछ नेता चाहते हैं कि राहुल अपने फैसले पर पुनर्विचार करें। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और आगे भी करते रहेंगे। कैप्टन के बयान पर उन्होंने टिप्पणी करने से मना कर दिया।
राहुल गांधी अभी भी पार्टी अध्यक्ष हैं : सुरजेवाला
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बैठक को पूरी तरह से कर्नाटक संकट पर केंद्रित बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई और न ही कोई अधिकृत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष हैं और जब तक सीडब्ल्यूसी उनके इस्तीफे पर निर्णय नहीं लेती है तब तक अध्यक्ष रहेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल ही एकमात्र नेता हैं जिनके नेतृत्व में कांग्रेस प्रजातंत्र पर हमला बोलने वाली भाजपा का डटकर मुकाबला कर सकती है।
उन्होंने इन खबरों का भी खंडन किया गांधी परिवार का कोई भी सदस्य सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल नहीं होगा। उनका कहना है कि सोनिया और राहुल गांधी सीडब्ल्यूसी का अहम हिस्सा हैं। गांधी परिवार के विदेश जाने की खबरों को उन्होंने भाजपा प्रायोजित और अफवाह बताया।