कर्नाटक: जाते-जाते भूमिहीन मजदूरों को कर्जमाफी की सौगात दे गए एचडी कुमारस्वामी

सत्ता चले जाने के एक दिन बाद बंगलूरू में मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने संतोष व्यक्त किया कि वह अपने कार्यकाल के दौरान कुछ अहम निर्णय ले पाए। जिसमें भूमिहीन मजदूरों के लिए ऋण माफी, जिसे निजी धन उधारदाताओं से भी लिया गया हो शामिल है। कुमारस्वामी ने कहा कि इससे मजदूरों को राहत मिलेगी। यह आदेश के जारी होने की तारीख से एक साल तक प्रभावी रहेगा।
कुमारस्वामी ने कहा, 'मुझे संतोष है कि मैं इसे लेकर आया। यह उन लोगों पर लागू होगा जिन्होंने इस अधिनियम के आने से पहले ऋण लिया था। यह लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने का मौका है। यह अधिनियम एक वर्ष तक रहेगा है और उस समय के अंदर ऋण का विवरण प्रस्तुत करना होगा।'
उन्होंने नौकरशाहों का धन्यवाद किया जिन्होंने उनके 14 महीने के कार्यकाल में कुछ महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में उनकी मदद की। जबकि सरकार को अस्थिर करने की लगातार कोशिशें हो रही थी। उन्होंने कहा कि इस कर्जमाफी में भूमिहीन मजदूरों के ऋण की कोई सीमा तय नहीं की गई है जिसे कि माफ किया जाना है।