केरल से गायब हुई जर्मनी की पर्यटक, पुलिस ने शुरू की जांच
केरल पुलिस (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
केरल पुलिस ने जर्मनी की रहने वाली एक महिला पर्यटक को ढूंढने के लिए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि वह मार्च में राज्य आई थी। उसके परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने काफी समय से उससे बात नहीं की। वलियाथूरा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर प्रदीप का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जर्मनी में रहने वाली लापता महिला की मां ने जर्मन दूतावास को बेटी से बात न होने के बारे में सूचित किया। जिसके बाद दूतावास ने इसकी जानकारी राज्य पुलिस के मुखिया को दी। लापता महिला का नाम लीजा है और वह 31 साल की है। लीजा सात मार्च को केरल के हवाई अड्डे पर पहुंची थी।
लीजा के आगमन फॉर्म में किए गए खुलासे के अनुसार वह कोल्लम के नजदीक अमृतानंद माई के आश्रम जाने वाली थी। यह स्थान तिरुवनंतपुरम से 80 किलोमीटर दूर है। पुलिस की जांच के अनुसार वह आश्रम नहीं पहुंची और उसे आखिरी बार हवाई अड्डे से दोपहिया वाहन से बाहर जाते हुए देखा गया।
पुलिस को जानकारी मिली है कि उसका दोस्त मोहम्मद अली, जिसके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है वह उसके साथ था। जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि अली 15 मार्च को कोचिन हवाई अड्डे से रवाना हो गया था।