Bharat ki Rajneeti News: कुलभूषण जाधव की रिहाई पर राज्य सभा में बोले विदेश मंत्री जयशंकर, कहा- जल्द होगी भारत वापसी
विदेश मंत्री एस जयशंकर - फोटो : bharat rajneeti
आईसीजे द्वारा लिए गए कुलभूषण जाधव के फैसले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में अपनी बात रखी। कुलभूषण जाधव ने कहा कि 15-1 के वोट से इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) ने भारत के इस दावे को सही ठहराया कि पाकिस्तान कई मामलों में वियना कन्वेंशन का उल्लंघन कर रहा है।
जयशंकर ने आगे कहा कि आईसीजे ने निर्देश दिया है कि पाकिस्तान जाधव को उनके अधिकारों के बारे में और अधिक देरी किए बिना सूचित करने और भारतीय वाणिज्य दूतावास अधिकारियों को वियना कन्वेंशन के अनुसार उन तक पहुंच प्रदान करने के लिए बाध्य है।
उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर से पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव को रिहा करने और वापस भेजने की मांग करते हैं। 2017 में सरकार ने जाधव के हितों और कल्याण की रक्षा के लिए आवश्यक सभी कदम उठाने के लिए सदन के पटल पर प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। सरकार ने आईसीजे में कानूनी माध्यमों सहित उनकी रिहाई की मांग को लेकर अथक प्रयास किए हैं।
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि कुलभूषण जाधव के परिवार ने कठिन परिस्थितियों में अदम्य साहस दिखाया है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार उनकी सुरक्षा और हित सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेगी, साथ ही भारत में उनकी जल्द वापसी होगी।
राज्यसभा स्पीकर वेंकैया नायडू ने आईसीजे द्वारा कुलभूषण जाधव पर लिए गए फैसले पर कहा, मुझे बहुत खुशी है कि आईसीजे के फैसले का स्वागत करने में पूरा सदन एक साथ है। आशा है कि हम कुलभूषण की रिहाई तक लगे रहेंगे।