मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त फिसला स्पाइस जेट का विमान, कोई हताहत नहीं

सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। मुख्य रनवे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। फिलहाल हवाई अड्डे के सेकेंडरी रनवे से विमानों का परिचालन जारी है।
सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण कई उड़ानों को अहमदाबाद और बंगलूरू भेजा गया है।
सियोल से आ रहे ‘कोरियन एअर’ के विमान केई655 को अहमदाबाद, फ्रैंकफुर्त से आ रहे ‘लुफ्थांसा’ के विमान एलएच756 और बैंकाक से आ रहे ‘एअर इंडिया’ के विमान एआई331 के मार्गों को भी अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा।