Rajneeti News: नशे का सामान खरीदने के लिए लोगों को कार में लिफ्ट देकर चार बदमाश करते थे लूटपाट, गिरफ्तार

रोशनआरा निवासी मनोज कुमार एक सरकारी अस्पताल में बतौर गार्ड काम करता है। 6 जुलाई को वह कार्यालय जा रहा था। इसी दौरान एक कार उसके पास आकर रुकी। चालक ने उसे 20 रुपये किराए देने की बात कहकर कार में बिठा लिया। कार में चालक के अलावा तीन अन्य लोग सवार थे। कुछ दूर जाने के बाद कार चालक समेत अन्य लोगों ने मनोज कुमार से 11 हजार रुपये, मोबाइल फोन व अन्य कागजात लूट लिए।
पीड़ित की शिकायत पर छावला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। एसीपी कुलवीर सिंह के देखरेख में एक टीम बनाकर पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला। जिसमें वारदात में इस्तेमाल हरियाणा की कार का नंबर दिख गया। पुलिस ने हरियाणा अथॉरिटी से संपर्क किया।
8 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि छावला के बीडीओ कार्यालय के पास एक बदमाश मौजूद हैं। जिसके पास हथियार है। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने उसके तीन अन्य सहयोगियों को पकड़ लिया।