Rajneeti News: अपने नापाक इरादों के लिए पाकिस्तान कर सकता है करतारपुर कॉरिडोर का इस्तेमाल!

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धू की नियुक्ति रावलपिंडी ने उस समय की जब वह भारत से एक जत्थे का हिस्सा बनकर पाकिस्तान गया था। यह जत्था पाक में स्थित सिखों के पवित्र स्थल के दर्शनों के लिए नवंबर 2015 में गुरू पर्व के मौके पर गया था। विदेश मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान भारत से साल में चार बार जाने वाले जत्थों का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा, 'हमने इस मसले को कई बार पाकिस्तान के सामने उठाया है। केवल भारतीय सिख जत्थे को ही टारगेट करके तथाकथित रेफरेंडम अभियान के लिए नियुक्त नहीं किया जाता बल्कि कनाडा, ब्रिटेन और जर्मनी से सीधे पाकिस्तान आने वाले सिखों को भड़काकर उनकी नियुक्ति की जाती है। इन अभियानों की फंडिंग ज्यादातर इस्लामाबाद करता है।'