राज्यसभा से पारित होते ही बहाल होगा 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम, लोकसभा में मिली मंजूरी

खास बातें
कांग्रेस बोली स्थाई समिति को भेजें बिल
इस बिल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले सरकार ने महज वोट केलिए अध्यादेश का उपयोग किया। इस बिल में व्यापक विमर्श की जरूरत बताते हुए चौधरी ने इसे संसद की स्थाई समिति को भेजने की मांग की। इस दौरान अधीर ने इस बिल पर व्यापक विचार विमर्श नहीं करने का आरोप लगाया।
अनुप्रिया बोली कांग्रेस ने किया गुमराह
अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने बिल का स्वागत करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 55 साल सत्ता में रही, मगर आरक्षण के प्रति ईमानदारी न दिखाने के कारण ही आज तक एससी-एसटी और ओबीसी का सरकारी नौकरियों में बैकलॉग नहीं भरा गया। उन्होंने कहा कि आज भी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इन वर्गों की भागीदारी लगभग नगण्य है। उन्होंने बैकलॉग भरने के लिए ईमानदार प्रयास की नसीहत भी दी।
किसी के साथ अन्याय नहीं- निशंक
मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वंचित वर्ग के आरक्षण के अधिकार की रक्षा जरूरती थी। यही कारण है कि सरकार ने अन्याय न होने देने के लिए बिल से पहले अध्यादेश का सहारा लिया। निशंक ने कहा कि सबका साथ सबका विकास ही इस सरकार की नीति है। सरकार इनके संविधान प्रदत्त अधिकारों की हर हाल में रक्षा करेगी।