उभ्भा हत्याकांड : सोनभद्र पहुंची जांच कमेटी, अब तक हो चुकी है 34 लोगों की गिरफ्तारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार की रात राजस्व परिषद की सचिव रेणुका कुमार जिले में उभ्भा कांड की जांच करने के लिए पहुंची।।बुधवार की सुबह नौ बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कर पत्रावलियों को खंगाला।
नामजद लोगों में ग्राम प्रधान यज्ञदत्त सिंह, गणेश, विमलेश, धर्मेंद्र, नीरज राय, कोमल सिंह, अशर्फी, प्रमोद, ओमप्रकाश, निधिदत्त व देवदत्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसके अलावा अज्ञात लोगों में शीतला प्रसाद, प्रदीप, चंदन सिंह, सतीश, सुरेश कुमार, आशुतोष, राजीव कुमार, दिनेश, हनुमान, अशोक कुमार, गोलू, धर्मेंद्र कुमार, विपुल कुमार, विजय कुमार, रामकेश, वागेंद्र, सुरेंद्र व लुल्लर को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से वागेंद्र मिर्जापुर जिला के मड़िहान थाना क्षेत्र के लेदुकी गांव का निवासी है, जबकि अन्य 33 गिरफ्तार लोग मूर्तिया, सपही गांव के निवासी हैं।