सोनिया और राहुल गांधी ने दिए कांग्रेस के नए सांसदों को टिप्स

ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत राज्यसभा सांसद जयराम रमेश और राजीव गौड़ा ने सांसदों को संसदीय कार्यवाही की बारीकियों से अवगत कराया। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि किस तरह अपने संसदीय क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को उठाने और किसी तरह सरकार से उसका जवाब पाया जा सकता है।
इसके लिए नियम कानूनों की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने भी नए सांसदों से सदन के भीतर अपने छाप छोडने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर अधिक से अधिक सवाल उठाने की बात कही।