पूर्व पुलिस अधिकारी सुहास गोखले के बेटे ने सीएम फडणवीस को लिखा खुला खत- पिता से माफी मांगें
CM Devendra fadnawis, Suhas gokhale. saket Gokhale - फोटो : bharat rajneeti
मुंबई में ड्रग माफिया बेबी पाटणकर से जुड़े केस में बरी हुए तत्कालीन सीनियर इंस्पेक्टर सुहास गोखले के बेटे साकेत ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को खुला खत लिखकर मांग की है कि वे माफी मांगें। एंटी नार्कोटिक्स सेल से जुड़े तत्कालीन पुलिस अधिकारी सुहास गोखले पर ड्रग माफियागिरी में सहभागिता का आरोप था। मुंबई क्राइम ब्रांच की क्लोजर रिपोर्ट पर उन्हें कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है।
सुहास के साथ इस केस में गौतम गायकवाड, सुधाकर सारंग, ज्योतिराम माने और यशवंत पराटे के नाम भी शामिल थे। मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने पिछले हफ्ते कोर्ट में जो चार्जशीट पेश की, इनमें इन सभी पुलिस वालों के पक्ष में क्लोजर रिपोर्ट पेश की। इसके बाद इन सभी को बरी कर दिया गया।
साकेत गोखले ने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि मेरे निर्दोष पुलिस अधिकारी पिता को इतना सताने के बाद, इतनी यातनाएं देने के बाद क्या प्रदेश सरकार माफी मांगेंगी। उन्होंने फड़णवीस को संबोधित करते हुए लिखा कि आप राज्य के गृह मंत्री भी हैं। क्या मेरे पिताजी आपसे माफी या सहानुभूति के दो शब्द की उम्मीद रखें?