राज्यसभा: तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान लंच रद्द करने की बात पर कांग्रेस का हंगामा
Rajya Sabha : bharat rajneeti
राज्यसभा में आज तीन तलाक बिल पर चर्चा का जा रही है। विपक्ष द्वारा इस बिल को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है। बिल पर बहस के दौरान जब उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे थे तभी तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन अपनी बात कहने के लिए खड़ी हुईं। जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो उपसभापति ने कहा कि अगर बहस चलती जाएगी तो लंच को रद्द कर दिया जाएगा। बस इसी बात को लेकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
डोला सेन ने चेयर से लंच के बाद भी बोलने की इजाजत देने की मांग की। लेकिन स्पीकर ने उन्हें कुछ ही मिनट बोलने का समय दिया। इसपर तृणमूल सांसद ने कहा कि यह राज्यसभा में उनकी पहला भाषण है और वह ज्यादा समय चाहती हैं। अन्यथा वह लंच के बाद ही बोलेंगी। इस पर उपसभापति ने राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू का वो निर्देश याद दिलाया जिसमें उन्होंने बहस जारी रहने पर लंच को टालने की बात कही थी।
इसी दौरान राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बहस जारी रखने का विरोध किया। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पहले ही विपक्ष से बिना पूछे सदन की कर्यवाही को बढ़ाया गया है। फिर प्रश्नकाल को बंद कर दिया गया और अब कह रहे हैं कि लंच को रद्द कर दिया जाएगा। कल आप कहेंगे कि डिनर भी रद्द कर दिया जाए।
इसको लेकर भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव ने नियम बताते हुए कहा कि अगर राज्यसभा चेयरमैन चाहें तो बहस के लिए लंच रद्द कर सकते हैं। अब ये विपक्ष को देखना है कि यहां महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर चर्चा हो रही है और अगर उनके लिए लंच ज्यादा महत्वपूर्ण है तो उन्हें लंच करने दिया जाए।