
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दिल्ली मेट्रो में टिक-टॉक वीडियो बना सकते हैं. इसके जवाब में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें मेट्रो में टिक-टॉक वीडियो बनाने की इजाजत नहीं होने की बात कही गई है. डीएमआरसी ने मेट्रो में टिक-टॉक बनाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ना..ना..ना..ना..नारे...नारे..
बता दें कि 12 जुलाई को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डीटीसी बस के अंदर एक लड़की हरियाणवी गाने पर ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल के सामने डांस कर रही थी. वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के बस ड्राइवर के खिलाफ एक्शन लिया गया और मार्शल को सिविल डिफेंस ऑफिस भेजा गया.