Rajneeti News: यूएन में भारत ने कहा, आतंकी संगठन बन चुकी है दाऊद की डी-कंपनी

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरे पर खुले तौर पर विचार रखे गए। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन और आपराधिक संगठनों के बीच क्या जुड़ाव है, इस पर बात कही गई।
पाक में ही है दाऊद
दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है। खुफिया एजेंसियों के हाथ लगी दाऊद की एक तस्वीर से यह पता चलता है। वायरल हो रही तस्वीर में वह डी नेटवर्क के इंटरनेशनल नेटवर्क देखने वाले अपने सबसे खास जाबिर मोती से मिल रहा था। दाऊद इन तस्वीरों में स्वस्थ लग रहा है। इससे पहले की कई मीडिया रिपोर्ट में हवाला दिया गया था कि दाऊद को घुटने की गंभीर बीमारी है।
एजेंसियों के मुताबिक जाबिर मोती दाऊद के कराची में स्थित क्लिफंटन हाऊस के बगल में रहता है और उसके दाऊद की पत्नी मेहजबीन और उसके बेटे मोईन नवाज से पारिवारिक संबध हैं। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने गुरुवार को कहा था कि अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है।
दरअसल, इससे पहले ही ब्रिटेन की एक अदालत को बताया गया था कि साल 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में वांछित यह गैंग्स्टर फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है। जबकी उसकी वायरल हो रही यह तस्वीर पाकिस्तान का झूठ उजागर कर रही है।