वकील चैम्बरों में शराब पीते हैं, चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता से कहा- यह मांग हम नहीं सुनेंगे

यह याचिका 'आर्ट ऑफ लर्निंग' नाम की संस्था ने दाखिल की थी। इसमें दावा किया गया है कि कोर्ट परिसरों में शाम होते ही वकील चैम्बरों में शराब पीने लगते हैं। इससे कोर्ट परिसर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली की जिला अदालत में वकील के चैम्बर में महिला से दुष्कर्म और यूपी में बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या जैसी घटनाएं इसका उदाहरण हैं।
याचिकाकर्ता ने मांग की कि महिला वकीलों की सुरक्षा संबंधी उपायों के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया को आदेश जारी किया जाए। वकीलों को अपने चैम्बर में शराब पीने से भी रोका जाए। कोर्ट परिसर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशाखा गाइडलाइंस का पालन होना चाहिए।