19 करोड़ के चेकबाउंस मामले में यूएई में गिरफ्तार हुए तुषार वेल्लापेल्ली
केरल में भाजपा नीत राजग के सहयोगी दल, भारत धर्म जन सेना (बीडीजेएस) के अध्यक्ष तुषार वेल्लापेल्ली को कथित तौर पर 19 करोड़ रुपए के चेक बाउंस मामले में यूएई में गिरफ्तार किया गया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वीरवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग की।
वेल्लापेल्ली केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वीरवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेल्लापेल्ली की गिरफ्तारी त्रिशूर के ए.अब्दुल्ला की शिकायत पर की गई है।
मामला 2009 का है जब वेल्लपेल्ली अजमान में निर्माण व्यवसाय से जुड़े थे। गौरतलब है कि तुषार अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एनडीए के प्रत्याशी थे। राहुल ने बड़ी जीत दर्ज की थी।
मामला 2009 का है जब वेल्लपेल्ली अजमान में निर्माण व्यवसाय से जुड़े थे। गौरतलब है कि तुषार अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एनडीए के प्रत्याशी थे। राहुल ने बड़ी जीत दर्ज की थी।