यूपी: जिला स्तर पर अनुच्छेद 370 हटाने का जश्न मनाएगी भाजपा, लोगों को बताए जाएंगे फायदे
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : bharat rajneeti
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धरती के स्वर्ग जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का कलंक हटाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके लिए भाजपा 10-11 अगस्त को जिला स्तर पर इसका जश्न मनाएगी।
कार्यक्रमों के जरिए जनता को अनुच्छेद 370 हटाने की प्रमुख वजह और उसके फायदे बताए जाएंगे। वहीं 12 अगस्त से मंडल स्तर पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जो सपना देखा था, उसे मोदी और शाह ने पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधक था। 370 और 35-ए ने केवल अलगाववाद, आतंकवाद और परिवारवाद ही दिया। इस अनुच्छेद का लाभ केवल तीन ही परिवारों को मिला और इन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर की जनता को अधिकारों से वंचित किया।
उन्होंने कहा कि देश के एससी-एसटी के बच्चों को कश्मीर में आरक्षण का लाभ नहीं मिलता था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मंदिर निर्माण की तारीख तय
तीन तलाक, अनुच्छेद 370 समाप्ति के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह राष्ट्र के लिए हैं। पूरी दुनिया जय-जयकार करे इसके लिए तिथि तय है, क्या-क्या होना है।
अखिलेश भटक चुके हैं
सपा के अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने के सवाल पर स्वतंत्र देव ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया ने भी इस अनुच्छेद को समाप्त करने की बात कही थी, लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भटक गए हैं।