तमिलनाडु में 70 फीट गहरी खाई में जा गिरा वाहन, तीन बच्चों समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत
Trichy Road Accident - फोटो : bharat rajneeti
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में रविवार को एक मिनी-वैन सड़क से फिसलकर 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भयानक सड़क हादसे में तीन बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। कार के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कार करीब पांच बजे त्रिची-थुरैयूर रोड के पास एक खाई में गिर गई।
पुलिस ने वाहन मालिक के हवाले से बताया कि उसमें 22 लोग सवार थे जो एक समारोह में शामिल होने के लिये जा रहे थे। रास्ते में तुरैयुर के पास पुथुर में चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। पांच मृतकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। घटना का शिकार हुए 14 लोगों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों को गंभीर चोट आई है।