जीएसटी अपडेट करने के नाम पर कारोबारी से आठ लाख की ठगी
जीएसटी : bharat rajneeti
प्रीत विहार इलाके में कारोबारी से बैंक खाते में जीएसटी नंबर अपडेट करने के नाम पर आठ लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों ने उनके खाते से जुड़े दस्तावेज को ईमेल के जरिये मंगाकर उनके खाते से रकम उड़ाई गई।
पुलिस के मुताबिक राजीव अरोड़ा परिवार के साथ बी-ब्लॉक, प्रीत विहार में रहते हैं। उनकी शकरपुर इलाके में टॉयर वर्ल्ड के नाम से दुकान है। राजीव का इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता है। तीन जुलाई को इनके पास एक कॉल आया। आरोपी ने उनसे कहा कि वह इंडियन ओवरसीज बैंक से बोल रहा है। उनके खाते में जीएसटी अपडेट नहीं है।
जीएसटी नंबर अपडेट करने के लिए उसने राजीव से कुछ दस्तावेज देने के लिए कहा। चार जुलाई को राजीव न दस्तावेज ईमेल कर दिए। इसके बाद 16 जुलाई को राजीव विदेश चले गए। पीड़ित अपना मोबाइल दुकान पर कर्मचारी को दे गए।
18 जुलाई को उनके दूसरे मोबाइल पर करीब आठ लाख रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर होने का मैसेज आया। पीड़ित ने अपने घर कॉल की। जांच में पता चला कि आरोपियों ने उनके बैंक खाते से जुड़े दस्तावेज और नकली हस्ताक्षर के जरिये कैश निकाल लिया।