आज भाजपा में शामिल होंगे आप के बागी कपिल मिश्रा, करावल नगर से फिर मिल सकता है टिकट

गौरतलब है कि करावल नगर से विधायक रहे कपिल मिश्रा ने लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की सातों संसदीय सीटों पर भाजपा के समर्थन में अभियान चलाया था। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल से की थी। इसकी सुनवाई करते हुए बीते दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी। हालांकि, इसके खिलाफ कपिल मिश्रा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
उधर, लोकसभा चुनाव के बाद से ही कपिल मिश्रा के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन बीते तीन महीनों में वह आप में रहते हुए अपनी लड़ाई लड़ते रहे। कपिल मिश्रा ने बताया कि वे शनिवार 11 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी में शामिल होंगे।