अंतिम विदाई: बेटी बांसुरी ने निभाई अंतिम रस्म, मां सुषमा स्वराज को मुखाग्नि

पंचतत्व में विलीन होने से पहले सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। जंतर मंतर स्थित आवास पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए सरकार से लेकर विपक्षी पार्टिोयों के नेताओं की लंबी कतारें दिखीं। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण भी भावुक दिखे। वहीं उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी रोने लगीं। वहां मौजूद लोगों ने प्रतिभा को ढांढस बंधाया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। सुषमा को श्रद्धांजलि देते वक्त वेंकैया नायडू और समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव फफक कर रो पड़े। गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, बाबुल सुप्रियो और मनोज तिवारी ने अंतिमदर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा शरद यादव, अशोक गहलोत, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, बिप्लब देव समेत कई बड़े नेताओं ने सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
उनके पार्थिव शरीर को दोपहर 12 बजे से भाजपा मुख्यालय में रखा गया, जहां पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता ने बड़ी संख्या में उनके अंतिम दर्शन किए।