सुषमा स्वराज: भाषण में थीं माहिर, हाजिरजवाबी में भी नहीं था कोई मुकाबला - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

बुधवार, 7 अगस्त 2019

सुषमा स्वराज: भाषण में थीं माहिर, हाजिरजवाबी में भी नहीं था कोई मुकाबला

सुषमा स्वराज: भाषण में थीं माहिर, हाजिरजवाबी में भी नहीं था कोई मुकाबला

सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज - फोटो : bharat rajneeti
सुषमा स्वराज ने मात्र 25 साल की उम्र में चौधरी देवीलाल के हरियाणा सरकार में मंत्री बनने से लेकर भारत की विदेश मंत्री बनने तक कई राजनीतिक किले फतह किए। संसद और संसद के बाहर उनके भाषण हमेशा लोगों को आकर्षित करते थे। हाजिरजवाबी में भी उनका कोई मुकाबला नहीं था।
कुछ लोग तो उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के बाद भारतीय जनता पार्टी की सबसे बेहतरीन वक्ता मानते थे तो कई उन्हें इंदिरा गांधी के बाद देश की सबसे सफल महिला राजनेता मानते थे। लेकिन इन सब उपलब्धियों के बावजूद उनका राजनीतिक करियर विवादों और भ्रष्टाचार के आरोपों से अछूता नहीं रहा।

क्रिकेट की दुनिया में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत करने वाले ललित मोदी पर वित्तीय अनियमितता के आरोप थे और भारत का प्रवर्तन निदेशालय उनकी जांच कर रहा था। इस बीच खबर आई कि विदेश मंत्रालय ने ललित मोदी को पुर्तगाल जाने की इजाजत दी है।

जाहिर है विदेश मंत्री होने के नाते इसका सीधा आरोप सुषमा स्वराज पर लगा। विदेश मंत्रालय ने सफाई दी कि ऐसा 'मानवीय आधार' पर किया गया क्योंकि वो बीमार थे। मगर मीडिया का एक हिस्सा और विपक्षी कांग्रेस पार्टी इस दलील को मानने के लिए तैयार नहीं थे। कांग्रेस ने उनके इस्तीफे तक की मांग कर डाली थी। लेकिन पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ खड़े रहे और इसी वजह से उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं हुई।

पासपोर्ट विवाद

लेकिन लखनऊ के एक दंपति को पासपोर्ट दिए जाने के कारण सुषमा स्वराज का ट्विटर पर जमकर ट्रोल भी किया गया। उन्हें इतना ज्यादा ट्रोल किया गया कि कई लोग तो गाली गलौज तक उतर आए थे।

ये मामला लखनऊ के एक पासपोर्ट केंद्र का है जहां अंतर्धार्मिक विवाह के बाद वहां पर तैनात अधिकारी ने आवेदनकर्ता को पासपोर्ट देने के लिए अपना धर्म परिवर्तन करने की शर्त रखी थी। सुषमा स्वराज तक जब ये शिकायत पहुंची तो उन्होंने उस पासपोर्ट अधिकारी का फौरन तबादला कर दिया। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर मानो जैसे गाली गलौज की झड़ी लग गयी थी।

बेल्लारी बंधुओं से करीबी

सुषमा स्वराज पर बेल्लारी (कर्नाटक) के रेड्डी बंधुओं से करीबी संबंध रखने के आरोप भी लगते रहे हैं। साल 1999 में कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक के बेल्लारी से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं थी। बीजेपी ने सोनिया के खिलाफ सुषमा स्वराज को उतारा।

बेल्लारी बुंध उस समय बिजनेस में तेजी से उभर रहे थे। इसी दौरान वे सुषमा स्वराज के करीब आए। बाद में जब येदियुरप्पा के नेतृत्व में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनीं तो जनार्धन रेड्डी को मंत्री बनाया गया।

रेड्डी बंधुओं का व्यापार भी तेजी से बढ़ने लगा और उन्हें खनन के क्षेत्र में बड़े से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलता रहा। कहा जाता रहा कि सुषमा स्वराज से निकटता के कारण ही राजनीति और व्यापार दोनों में रेड्डी बंधुओं की तेजी से तरक्की होती रही। जब सीबीआई ने अवैध खनन के मामले में 2011 में रेड्डी बंधुओं को गिरफ्तार किया तो सुषमा स्वराज का नाम एक बार फिर उछला। यहां तक कि सुषमा को बयान देना पड़ा।

उस समय उन्होंने कहा था, ''सत्य सामने आएगा तभी मेरे साथ न्याय होगा। दूर-दूर तक रेड्डी बंधुओं के साथ मेरा कोई व्यवसायिक संबंध नहीं है। हालांकि उस समय उन्होंने ये स्वीकार किया था कि वो साल में एक बार रेड्डी बंधुओं के जरिए आयोजित लक्ष्मी पूजा में शामिल होती हैं।''

सिर मुंड़वाने वाला बयान

सोनिया गांधी के बारे में दिए गए एक बयान के कारण भी उनकी बहुत आलोचना हुई थी। बात 2004 की है। वाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी 2004 का लोकसभा चुनाव हार चुकी थी और ये तय था कि कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनने जा रही है। ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बन सकती हैं।

सोनिया गांधी के विदेशी मूल को मुद्दा बनाते हुए सुषमा स्वराज ने उस समय बयान दिया था कि अगर सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनती हैं तो इसके विरोध में वो अपना सिर मुड़वा लेंगी और वैराग्य जीवन व्यतीत करेंगी।

सोनिया गांधी ने तो प्रधानमंत्री बनने से खुद ही इनकार कर दिया लेकिन सुषमा के इस बयान के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि यूपीए सरकार के दौरान बाद में सुषमा स्वराज नेता प्रतिपक्ष रहीं थीं और सोनिया यूपीए चेयरपर्सन थीं इसलिए दोनों की मुलाकातें होती थीं और फिर दोनों के रिश्ते अच्छे हो गए थे।

राजघाट पर नाच

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से भी एक बार उनकी कहा-सुनी हुई थी। सुषमा का आखिरी ट्वीट भी कश्मीर से जुड़ा था।

लेकिन ये बात है साल 2011 की। उसी साल सुषमा स्वराज ने अहमदाबाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सद्भावना उपवास में शिरकत के दौरान मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि मोदी की घोर राजनीतिक विरोधी महबूबा मुफ्ती भी मोदी के काम की सराहना करतीं हैं।

सुषमा का दावा था कि राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में महबूबा ने मोदी की जमकर तारीफ की थी। महबूबा ने सुषमा के दावे को सिरे से खारिज करते हुए केंद्र सरकार से कहा कि वो एनआईसी की बैठक की कार्यवाही को सार्वजनिक करें।

वर्ष 2011 में वो एक बार और विवादों में घिरी जब महात्मा गांधी की समाधि पर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान नाचते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ। जब विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की तो उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपने समर्थकों का मनोबल बढ़ाने के लिए देशभक्ति के गीतों पर नाच रहीं थीं।

भगवत गीता को लेकर विवाद

उन्हें एक बार फिर विवाद ने तब घेरा जब उन्होंने भगवद्गीता को 'राष्ट्रीय ग्रंथ' के रूप में मान्यता दिए जाने की मांग की। उस वक्त भी वो तृणमूल कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निशाने पर आ गयीं।

मामला कुछ ऐसा था कि भगवद्गीता को 'राष्ट्रीय ग्रंथ' के रूप में घोषणा करने की मांग दर-असल विश्व हिंदू परिषद् के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सिंघल ने की थी। सुषमा स्वराज ने तो सिर्फ सिंघल की बातों को दोहराया था।

विवाद तब शुरू हुआ जब सुषमा स्वराज ने कहा कि भगवत गीता को 'राष्ट्रीय ग्रंथ' का दर्जा तभी मिल गया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को बतौर उपहार भगवद्गीता भेंट की थी।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345