सुषमा स्वराज: भाषण में थीं माहिर, हाजिरजवाबी में भी नहीं था कोई मुकाबला

क्रिकेट की दुनिया में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत करने वाले ललित मोदी पर वित्तीय अनियमितता के आरोप थे और भारत का प्रवर्तन निदेशालय उनकी जांच कर रहा था। इस बीच खबर आई कि विदेश मंत्रालय ने ललित मोदी को पुर्तगाल जाने की इजाजत दी है।
जाहिर है विदेश मंत्री होने के नाते इसका सीधा आरोप सुषमा स्वराज पर लगा। विदेश मंत्रालय ने सफाई दी कि ऐसा 'मानवीय आधार' पर किया गया क्योंकि वो बीमार थे। मगर मीडिया का एक हिस्सा और विपक्षी कांग्रेस पार्टी इस दलील को मानने के लिए तैयार नहीं थे। कांग्रेस ने उनके इस्तीफे तक की मांग कर डाली थी। लेकिन पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ खड़े रहे और इसी वजह से उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं हुई।
पासपोर्ट विवाद
ये मामला लखनऊ के एक पासपोर्ट केंद्र का है जहां अंतर्धार्मिक विवाह के बाद वहां पर तैनात अधिकारी ने आवेदनकर्ता को पासपोर्ट देने के लिए अपना धर्म परिवर्तन करने की शर्त रखी थी। सुषमा स्वराज तक जब ये शिकायत पहुंची तो उन्होंने उस पासपोर्ट अधिकारी का फौरन तबादला कर दिया। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर मानो जैसे गाली गलौज की झड़ी लग गयी थी।
बेल्लारी बंधुओं से करीबी
बेल्लारी बुंध उस समय बिजनेस में तेजी से उभर रहे थे। इसी दौरान वे सुषमा स्वराज के करीब आए। बाद में जब येदियुरप्पा के नेतृत्व में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनीं तो जनार्धन रेड्डी को मंत्री बनाया गया।
रेड्डी बंधुओं का व्यापार भी तेजी से बढ़ने लगा और उन्हें खनन के क्षेत्र में बड़े से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलता रहा। कहा जाता रहा कि सुषमा स्वराज से निकटता के कारण ही राजनीति और व्यापार दोनों में रेड्डी बंधुओं की तेजी से तरक्की होती रही। जब सीबीआई ने अवैध खनन के मामले में 2011 में रेड्डी बंधुओं को गिरफ्तार किया तो सुषमा स्वराज का नाम एक बार फिर उछला। यहां तक कि सुषमा को बयान देना पड़ा।
उस समय उन्होंने कहा था, ''सत्य सामने आएगा तभी मेरे साथ न्याय होगा। दूर-दूर तक रेड्डी बंधुओं के साथ मेरा कोई व्यवसायिक संबंध नहीं है। हालांकि उस समय उन्होंने ये स्वीकार किया था कि वो साल में एक बार रेड्डी बंधुओं के जरिए आयोजित लक्ष्मी पूजा में शामिल होती हैं।''
सिर मुंड़वाने वाला बयान
सोनिया गांधी के विदेशी मूल को मुद्दा बनाते हुए सुषमा स्वराज ने उस समय बयान दिया था कि अगर सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनती हैं तो इसके विरोध में वो अपना सिर मुड़वा लेंगी और वैराग्य जीवन व्यतीत करेंगी।
सोनिया गांधी ने तो प्रधानमंत्री बनने से खुद ही इनकार कर दिया लेकिन सुषमा के इस बयान के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। हालांकि यूपीए सरकार के दौरान बाद में सुषमा स्वराज नेता प्रतिपक्ष रहीं थीं और सोनिया यूपीए चेयरपर्सन थीं इसलिए दोनों की मुलाकातें होती थीं और फिर दोनों के रिश्ते अच्छे हो गए थे।
राजघाट पर नाच
लेकिन ये बात है साल 2011 की। उसी साल सुषमा स्वराज ने अहमदाबाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सद्भावना उपवास में शिरकत के दौरान मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि मोदी की घोर राजनीतिक विरोधी महबूबा मुफ्ती भी मोदी के काम की सराहना करतीं हैं।
सुषमा का दावा था कि राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में महबूबा ने मोदी की जमकर तारीफ की थी। महबूबा ने सुषमा के दावे को सिरे से खारिज करते हुए केंद्र सरकार से कहा कि वो एनआईसी की बैठक की कार्यवाही को सार्वजनिक करें।
वर्ष 2011 में वो एक बार और विवादों में घिरी जब महात्मा गांधी की समाधि पर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान नाचते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ। जब विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की तो उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपने समर्थकों का मनोबल बढ़ाने के लिए देशभक्ति के गीतों पर नाच रहीं थीं।
भगवत गीता को लेकर विवाद
मामला कुछ ऐसा था कि भगवद्गीता को 'राष्ट्रीय ग्रंथ' के रूप में घोषणा करने की मांग दर-असल विश्व हिंदू परिषद् के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सिंघल ने की थी। सुषमा स्वराज ने तो सिर्फ सिंघल की बातों को दोहराया था।
विवाद तब शुरू हुआ जब सुषमा स्वराज ने कहा कि भगवत गीता को 'राष्ट्रीय ग्रंथ' का दर्जा तभी मिल गया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को बतौर उपहार भगवद्गीता भेंट की थी।