अपने दम पर हरियाणा जीतने निकले मनोहर लाल, रोहतक में मोदी का मिलेगा 'आशीर्वाद'
'जन आशीर्वाद यात्रा' - फोटो : bharat rajneeti
लोकसभा चुनाव में अपना दमखम दिखाने के बाद विधानसभा में परचम लहराने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक बार फिर से चुनाव मैदान में हैं। इस बार उनके पांच साल के किए हुए कामकाज और उनका विकास का एजेंडा उनके साथ है।
हरियाणा की एक अलग ही तस्वीर बनाने को बेताब सीएम जन समर्थन के लिए निकल पड़े हैं। लोगों का भारी हुजूम उनके साथ है। जगह-जगह उनकी जन आशीर्वाद यात्रा को समर्थन मिल रहा है।
इसी धुन में मनोहर लाल जनता से अपने वादों और किए गए काम को आधार बनाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं। रथ यात्रा में जिस स्थान पर भारी भीड़ होती है, वे लिफ्ट के सहारे रथ के ऊपर चढ़ते हैं और जनता को संबोधित करते हुए जनता के ही मुंह से यह कहलवाते हैं कि अबकी बार फिर से उन्हें जितवा कर विधानसभा भेजा जाएगा।
जन आशीर्वाद यात्रा - फोटो : bharat rajneeti
असंध से सफीदों के रास्ते पानीपत होते हुए सीएम मनोहर लाल ने कई जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली बार आपने पांच साल सेवा करने का लाइसेंस दिया था। इस बार मैं इस लाइसेंस को रिन्यू करवाने आया हूं। इस बात पर समर्थन मिलने के बाद उन्होंने पुराने जुमले में नई लाइन जोड़ते हुए कहा कि न खाऊंगा न खाने दूंगा और जो पिछला खा कर बैठे हैं, वह भी निकाल लूंगा।
बिन पर्ची-खर्ची के भर्ती को बना रहे मुददा
सीएम अपनी जन आशीर्वाद यात्रा में जहां बिन पर्ची-खर्ची के भर्ती को मुद्दा बना रहे हैं और अपने माध्यम से करवाए गए विकास कार्यों को गिनवा रहे हैं। इसके अलावा वे यह भी बता रहे हैं कि उनके पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश में भ्रष्टाचार का ग्राफ गिरा है। लोगों में जिम्मेदारी का भाव आया है और ‘हरियाणा एक हरियाणवी एक ’का नारा बुलंद हो रहा है।
संजय भाटिया ने संभाली कमान
सीएम के रथ पर उनकी खास टीम मौजूद है जिसमें करनाल से सांसद संजय भाटिया पूरी यात्रा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। भाटिया को करनाल से सांसद बनवाने वाले सीएम मनोहर लाल ही हैं। लिहाजा भाटिया भी अपनी जिम्मेदारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। जैसे ही मुख्यमंत्री रथ पर भाषण देने के लिए जाते हैं, उस दौरान भाटिया पूरा माहौल बनाते नजर आते हैं।
यात्रा में शक्ति प्रदर्शन कर रहे टिकट के दावेदार
यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को कई टिकट के दावेदार अपने दल-बल के साथ दिखते हैं। उन्हें साथ के साथ ही वे यह बता रहे हैं कि एक अनार और सौ बीमार की कहावत इस समय सटीक बैठ रही है। इसलिए पार्टी का उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में वही बनेगा जिसने पिछले पांच साल में अपने निजी हितों से ऊपर उठ कर पार्टी के लिए काम किया होगा और जनता को जिस पर ज्यादा भरोसा होगा।
रोहतक में मोदी का मिलेगा आशीर्वाद
जीटी रोड बेल्ट का भरोसा जीत कर सीएम की यह यात्रा रोहतक पहुंचेगी। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ सितंबर को यात्रा के समापन अवसर पर पहुंच कर मनेाहर लाल को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करेंगे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में यात्रा के समापन पर भाजपा भी जोर आजमाइश में कोई ताकत नहीं छोडे़गी। इस बार नजर गढ़ी सांपला किलोई से लेकर बेरी-झज्जर तक रहेगी।