भीषण हादसा: श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत, पांच घायल
घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे सीओ सदर रमेश कुमार - फोटो : bharat rajneeti
गुरुवार की सुबह पूरा क्षेत्र जब स्वतन्त्रता दिवस और रक्षाबंधन पर्व के उमंग में डूबा था उसी वक्त (लगभग सुबह 7:40 बजे ) फोरलेन पर सन्तकबीरनगर जिले के कांटे पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बुधाकला के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हैं। हादसे के शिकार सभी लोग देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे हैं।
देवरिया जनपद के ग्राम हरपुर कला थाना रामपुर कारखाना के कुछ लोग ट्रैक्टर से अयोध्या से स्नान कर लौट रहे थे। बृहस्पतिवार की सुबह 7.40 बजे ग्राम बुधा कला के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर में बैठे लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। डॉयल 100 टीम के साथ चौकी प्रभारी कांटे मनोज कुमार पटेल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया गया है।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दो घायलों इंदर यादव (70) पुत्र सुखदेव और राधेश्याम चौरसिया (75) पुत्र रामबेलास को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा गम्भीर रूप से घायल बहादुर यादव पुत्र भवानी यादव, तूफानी यादव पुत्र रामजी, राम सरन पुत्र अखनु और बिंदु देवी पत्नी ध्रुव शर्मा को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इसके अलावा दो घायलों ननकू यादव (80) पुत्र सुखदेव और शेषनाथ (40) पुत्र राम सिंह का इलाज सन्तकबीरनगर जिला अस्पताल में चल रहा है। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रामसरन पुत्र अकलू की भी मौत हो गयी।
सीओ सदर रमेश कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।