भाजपा ने टीएमसी पर लगाया दुर्गा पूजा के जरिए काला धन का इस्तेमाल करने का आरोप

सिन्हा ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए बहाए जाने वाले ममता के आंसू को घड़ियाली करार देते हुए कहा कि यदि वह इन समितियों को लेकर इतनी ही चिंतित थी तो क्यों टीएमसी सरकार ने कई मौकों पर राज्य में मुहर्रम की अनुमति देने के लिए दुर्गा पूजा अनुष्ठानों को रोकने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'वह दुर्गा पूजा के बारे में बात करने वाली अंतिम व्यक्ति होनी चाहिए। यदि वह त्योहार को लेकर बहुत परेशान हैं तो उन्होंने राज्य में मुहर्रम के जुलूसों को अनुमति देने के लिए कई साल मूर्ति विसर्जन को क्यों रोका।'
सिन्हा ने आरोप लगाया कि बनर्जी हिंदुओं की भावनाओं की कद्र करने के बजाय मुसलमानों को खुश करने में अधिक रुचि रखती हैं। बनर्जी ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा था, 'आयकर विभाग ने कई समितियों को नोटिस जारी किए हैं जो दुर्गा पूजा आयोजित करते हैं। उनसे कर का भुगतान करने के लिए कहा गया है। हमें अपने राष्ट्रीय त्योहारों पर गर्व है। ये त्योहार सभी के लिए हैं और हम नहीं चाहते हैं कि किसी भी पूजा त्योहार पर कर लगाया जाए। यह आयोजकों पर एक बोझ होगा।'