पहले मारी पीछे से टक्कर, फिर माफी मांगते हुए बंदूक सटाकर लूट ली जगुआर
फाइल फोटो - फोटो : bharat rajneeti
दिल्ली-एनसीआर में लुटेरों ने इन दिनों लूट का एक नया तरीका निकाल लिया है और इसी के तहत ही उन्होंने एक शख्स से लक्जरी कार जगुआर एक्सएफ लूट ली। यह घटना बीते शुक्रवार को दिल्ली के आरके पुरम में हुई थी। जिस तरह ये कार लूटी गई उसे आप भी हैरान रह जाएंगे।
अब वो जमाने लद गए जब लुटेरे आपका कोई सामान गिरने की बात कहकर आपको कार से उतरने पर मजबूर करते थे और चुपके से कार में रखा सामान लूट ले जाते थे। अब यह लुटेरे पहले आपकी कार को पीछे से टक्कर मारते हैं और फिर जब आप अपनी कार देखने उतरते हैं तो आपकी कार को बंदूक की नोक पर लूट ले जाते हैं।
इस नए लूट के तरीके को आप आरके पुरम में हुई घटना से समझ सकते हैं। बीते शुक्रवार जगुआर चालक झोनू अपने मालिक अंकुश मल्होत्रा के आदेश पर आरके पुरम स्थित मॉल की ओर जा रहा था। वह बस अफ्रीका एवेन्यू से वेंकटेश्वर मंदिर की तरफ मुड़ा ही था कि एक कार ने उसकी जगुआर को टक्कर मार दी।
झोनू के अनुसार, एक सफेद हुंडई वर्ना ने उसकी कार को टक्कर मार दी थी। कार को कुछ नुकसान तो नहीं हुआ है, यह देखने के लिए वह नीचे उतरा तो उसे वर्ना के चालक से बहस भी की। इतने में वर्ना का ड्राइवर भी नीचे उतरा और पहले तो माफी मांगी। जब उसने कहा कि जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करे तो उसने अचानक से बंदूक निकाल ली।
इससे पहले कि झोनू कुछ करता वर्ना से एक और आदमी बाहर आया और उसे धमकाने लगा। इसके बाद उन दोनों ने झोनू से जगुआर की चाबी छीन ली और उसमें बैठ गए। उन दोनों ने झोनू को वर्ना के अंदर धकेलने की कोशिश भी कि लेकिन वह बचने में कामयाब हो गया। इसके बाद लुटेरे दोनों कार लेकर फरार हो गए।
झोनू ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसने पीछे से आ रही मारुति इको को रोककर उससे जगुआर का पीछा करने की कोशिश की लेकिन तब तक वह निकल गए। इसके बाद झोनू पेट्रोल पंप पर उतरा और पुलिसवालों और अपने मालिक को फोन कर लूट की सूचना दी।