दिल्ली: एम्स में बगावत, देर रात डॉक्टरों ने निकाला विरोध मार्च
डॉक्टरों का विरोध जारी - फोटो : bharat rajneeti
दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल के चौथे दिन सरकार से दबाव पड़ने पर दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया, लेकिन रविवार को रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के इस फैसले को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई। देखते ही देखते एम्स में डॉक्टरों के बीच हंगामा खड़ा हो गया। बात एसोसिएशन को भंग करने तक होने लगी। ज्यादातर डॉक्टर हड़ताल के पक्ष में खड़े हैं।
सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए करीब 500 से ज्यादा डॉक्टरों व मेडिकल स्टूडेंट्स ने मिलकर एम्स में विरोध मार्च निकाला। हाथ में अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर इन्होंने टॉर्च लाइट मार्च निकाला। एम्स के निदेशक ऑफिस से लेकर कैंसर और मुख्य ओपीडी की ओर से मार्च निकालने के बाद डॉक्टरों ने घोषणा की है कि उनके साथ एम्स के फैकल्टी एसोसिएशन का समर्थन भी है। अब सोमवार को सुबह साढ़े 8 बजे सभी डॉक्टरों को एम्स सभागार में एकत्रित होने का फैसला लिया है।
सभागार में एकत्रित होने के बाद सभी डॉक्टर हड़ताल करने या न करने पर एक बार फिर वोटिंग करेंगे। इसके बाद ही आगे का फैसला होगा। हालांकि तब तक के लिए डॉक्टरों ने काम न करने का फैसला लिया है। उधर एम्स आरडीए के अध्यक्ष डॉ. अमरिंदर ने इस विरोध से दूरी बनाते हुए संगठन से कोई लेना देना नहीं होना बताया।