आप विधायक अलका लांबा का पार्टी छोड़ने का एलान, प्रवक्ता का ट्वीट- 'इस्तीफा ट्वीटर पर भी स्वीकार'
अलका लांबा - फोटो : bharat rajneeti
चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा देने का एलान किया है। अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से रायशुमारी के बाद उन्होंने फैसला लिया है कि वह पार्टी छोड़ रही हैं और जल्द ही पत्र लिखकर पार्टी को सूचित करेंगी।
लांबा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अगला विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज को उन्होंने खुली चुनौती दी और कहा कि वह उन्हें पार्टी से निकाल कर दिखाएं। रविवार दोपहर कश्मीरी गेट के तिकोना पार्क में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में लांबा ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद पार्टी छोड़ने का एलान किया।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है। लांबा के इस बयान पर आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि वह पहले भी दर्जनों बार पार्टी छोड़ने की घोषणाएं कर चुकी हैं।
नाटक करती हैं। सौरभ ने कहा कि वह पार्टी छोड़ना चाहती हैं तो पार्टी नेतृत्व को इस्तीफा भेजें। उनका इस्तीफा ट्विटर पर भी स्वीकार कर लिया जाएगा। उधर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लांबा कांग्रेस पार्टी का रुख कर सकती हैं।