घर में पत्नी व बच्चों के खाने के लिए नहीं था अनाज, युवक ने हंसिया से गला काट की आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : bharat rajneeti
गरीबी व बीमारी से तंग एक युवक ने बुधवार देर रात घर में हंसिया से गला काट कर आत्महत्या कर ली। पत्नी की चीख-पुकार के बाद पहुंचे पड़ोसियों ने कुमारगंज थाने में सूचना दी। पुलिस ने आननफानन घायल युवक को पीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कुमारगंज थाना क्षेत्र के पूरब गांव निवासी पप्पू (30) पीलिया से पीड़ित था। इससे वह काफी दिनों से अवसाद में था। मौत से पहले पुलिस को दिये गए बयान में पप्पू ने बताया कि वह काफी दिनों से बीमार है। इस वजह से मजदूरी नहीं कर पा रहा था। पैसे न होने से इलाज भी नहीं हो पा रहा है, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया।
ग्रामीणों की मानें तो मृतक के घर में पत्नी व बच्चों के खाने लिए अनाज नहीं था। पैसे के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहा था। मामले को लेकर पत्नी कुछ भी नहीं बोल पा रही है। हालांकि पति-पत्नी में विवाद की बात भी सामने आ रही है।
रिपोर्ट आने पर जरूरत के अनुसार की जाएगी मदद
थानाध्यक्ष कुमारगंज मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मृतक ने स्वयं आत्महत्या की बात कुबूली है, इसलिए अन्य किसी प्रकार की संभावना नहीं बनती। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नायब तहसीलदार मिल्कीपुर हृदय नारायण तिवारी ने बताया कि घटनास्थल पर क्षेत्रीय लेखपाल को भेज दिया है। रिपोर्ट आते ही मृतक के परिवारीजनों को नियमानुसार मदद दी जाएगी।
उधर, मिल्कीपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ. अहमद हसन किदवई का कहना है कि मृतक का आयुष्मान कार्ड बना था या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। आयुष्मान से संबंधित जानकारी गांव की आशा को होती है। फिलहाल मृतक अस्पताल आया होता तो उसे इलाज के लिए आर्थिक रूप से परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती।