जस्टिस अकील कुरैशी की पदोन्नति की सिफारिश सरकार ने कॉलेजियम को वापस भेजी

बुधवार को ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ ने बताया था कि सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में सरकार से सूचना मिल गई है। इसे निर्धारित प्रक्रिया के तहत कॉलेजियम के समक्ष रखा जाएगा, जिस पर वह संज्ञान ले सके। इसके साथ ही पीठ ने गुजरात हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की उस याचिका पर सुनवाई टाल दी, जिसमें जस्टिस कुरैशी की पदोन्नति की अधिसूचना के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 10 मई को जस्टिस कुरैशी को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की थी, लेकिन सरकार ने इस पर फैसला नहीं लिया। जबकि उसी दिन दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद के लिए जस्टिस डीएन पटेल की नियुक्ति की सिफारिश को केंद्र ने अधिसूचित कर दिया।