दिल्ली: नौकरी के लिए कहने पर पिता का गला रेता, मां को भी मारा चाकू

जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात की है। घायल दंपति की पहचान अमरजीत (50) और उषा (47) के रूप में हुई है। दंपति अपने दो बेटों के साथ शाहबाद डेयरी इलाके में रहते हैं। पुलिस को शुक्रवार रात सूचना मिली कि एक दंपति पर चाकू से हमला किया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि छोटे बेटे संदीप (22) ने उन पर हमला किया है। घटना के बाद से वह फरार है। संदीप कोई कामकाज नहीं करता है। अमरजीत अक्सर उससे नौकरी करने के लिए कहते थे। इस बात पर संदीप चिढ़ जाता था। उसे लगता था कि पिता उसे ताना मारते हैं। इस बात को लेकर अक्सर संदीप की पिता से कहासुनी होती थी।
घटना वाली रात भी इसी बात पर कहासुनी हुई। गुस्से में आकर संदीप ने अपने पिता के गले को चाकू से रेत दिया। यह देखकर मां बीच बचाव में आई। संदीप ने उन पर भी हमला कर दिया और फरार हो गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अमरजीत की हालत गंभीर बनी हुई है। उषा के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर संदीप के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।