शशि थरूर ने फिर की पीएम की तारीफ, बोले- मोदी ने भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ाया

इससे पहले थरूर ने कहा था कि जैसा कि आप जानते हैं, मैं छह साल से यह दलील देते आ रहा हूं कि मोदी जब भी कुछ अच्छा कहते हैं या सही चीज करते हैं तो उनकी तारीफ करनी चाहिए। ऐसा करने के बाद जब हम उनकी गलतियों की आलोचना करेंगे तो हमारी बात की विश्वसनीयता बढ़ेगी। मैं विपक्ष के उन लोगों का स्वागत करता हूं जो मेरे विचार से मिलती-जुलती बात कर रहे हैं।
उनके इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस ने उनसे सफाई मांगी थी। कांग्रेस सांसद को केरल ईकाई के अध्यक्ष मुलापल्ली रामचंद्र ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। जिसका उन्होंने जवाब दे दिया। इसके बाद गुरुवार को रामचंद्र ने कहा कि वह थरूर के बयान से संतुष्ट हैं और उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई न करने का फैसला लिया है। थरूर से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी और जयराम रमेश प्रधानमंत्री की तारीफ कर चुके हैं।