शिक्षा अधिकरण के लिए आज प्रयागराज बंद, कचहरी के अधिवक्ता भी समर्थन में उतरे कहा नहीं करेंगे काम

जुलूस हाईकोर्ट स्थित आंबेडकर चौराहे से प्रारंभ होकर ओवरब्रिज होते हुए रेलवे स्टेशन, घंटाघर चौराहा, रामभवन चौराहा, कोठापार्चा, बाई का बाग, बैरहना, आलोपीबाग मंदिर, मटियारा रोड अल्लापुर लेबर चौराहा होते हुए बालसन चौराहा, आनंद भवन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, लक्ष्मी टाकीज चौराहा, मनमोहन पार्क होते वापस हाईकोर्ट हनुमान मंदिर पर आकर समाप्त हुआ। इसमें शामिल अधिवक्ता नारे लगाने के साथ ही आम लोगों से समर्थन की अपील भी कर रहे थे।
हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने नगरवासियों से सहयोग की अपील की है। मंगलवार 27 अगस्त को सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर दिन में एक बजे आयोजित जनसभा में भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने की भी अपील की गई है। बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से सभी अधिकरणों को प्रयागराज में स्थापित करने के लिए न्यायिक प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव पारित किया है। जुलूस का नेतृत्व अध्यक्ष राकेश पांडेय ने किया।
आठवें दिन भी जारी रहा अनशन
वकीलों का क्रमिक अनशन लगातार आठवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को अनशन का नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी ने किया। इसमें धर्मेंद्र शुक्ला, वसीमखान, वीएन सिंह, वीरेंद्र नाथ उपाध्याय, सुरेंद्र नाथ मिश्र, कपिलदेव यादव, बृजेंद्र कुमार पांडेय, उपेंद्र सिंह, अमन मिश्र, अब्दुल मजीद, असलम अली, आनंद मिश्र, मनोज कुमार पांडेय, बैरिस्टर सिंह, विनोद कुमार, सच्चिदानंद, जनार्दन यादव, श्रीप्रकाश उपाध्याय, अतुल कुमार पांडेय, संतोष कुमार मिश्र, विनय प्रताप सिंह यादव, रामचंद्र वर्मा, अखिलेश पांडेय, अमित शुक्ला सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।
ऑक्टा ने दिया समर्थन
वकीलों द्वारा आयोजित प्रयागराज बंद का इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगठक महाविद्यालय अध्यापक संघ ने समर्थन किया है। संघ के अध्यक्ष डा. एसपी सिंह ने कहा कि अधिकरण प्रयागराज में ही बनना चाहिए। कहीं और बनाना प्रयागराज की गरिमा को कम करना है। महासचिव डा. उमेश प्रताप सिंह ने भी पूर्व सहयोग देने की घोषणा की है।