सुषमा स्वराज को याद कर रो पड़ीं भाजपा सांसद रमा देवी

उन्होंने आगे कहा कि उनकी आत्मा को शांति मिले। वह यह धरती छोड़ कर गई हैं। लेकिन कहीं न कहीं अच्छी जगह ही रहेंगी। उनका प्रेम और प्यार हमेशा मेरे साथ था। जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं उनसे जुड़ी रहूंगी।
वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी सुषमा स्वराज को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। मीडिया से बात करने के दौरान मायावती ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से दुखी किया है। उन्होंने कहा कि वह एक समर्थ राजनेता, प्रशासक और एक अच्छी वक्ता थीं।
आज दोपहर तीन बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और लोधी रोड के शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।