...तो कांग्रेस पर दांव लगाकर आप को निपटाएगी भाजपा, केजरीवाल के लगातार सियासी शॉट पर भाजपा में मंथन

हाल में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो पता चलता है कि आप का जनाधार 2014 के मुकाबले 2019 में 14 फीसदी खिसका है। जबकि कांग्रेस का 7 फीसदी और भाजपा का 10 फीसदी जनाधार बढ़ा है। सूत्रों का कहना है कि अब भाजपा कोशिश में है कि कांग्रेस का जो जनाधार लोकसभा चुनावों में बढ़ा था, उसको दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के निधन के बाद किसी भी कीमत पर कम नहीं होने दिया जाए।
पार्टी रणनीतिकार बताते हैं कि इसके लिए कई स्तर पर काम होगा। सार्वजनिक तौर पर भाजपा दिल्लीवालों का आप की कमजोरी का यकीन दिलाने के लिए उस पर अकेले सीधा हमला नहीं करेगी। इसकी जगह कांग्रेस भी भाजपा के हमले की जद में होगी। वहीं, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पाले में गए आप के वोटरों को कांग्रेस से जोड़े रखने की कवायद में भी भाजपा की अंदरूनी विंग माथापच्ची कर रही है।