यूपी: पति ने पत्नी की हत्या कर खाया जहर, इस वजह से दोनों में होता था झगड़ा

इसको लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि रात को किराए के मकान में दंपती सोए थे। सुबह 8 बजे तक कमरे का गेट नहीं खुला तो मकान मालिक ने झांककर देखा। कमरे में दोनों बेसुध पड़े थे।
मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला को चाकू से गोदा हुआ था। जिससे उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, जहर खाने से पति बेहोशी की हालत में पड़ा था। आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी पति को नाजुक हालत में जिला अस्पताल भेजा।