विशाखापट्टनम: तीन नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
नक्सलियों ने किया सरेंडर - फोटो : bharat rajneeti
तीन नक्सलियों ने बुधवार को विशाखापट्टनम में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।नक्सलियों ने पडरु के पुलिस उपाधीक्षक राजकमल के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
विशाखापत्तनम एजेंसी क्षेत्र में 20 अगस्त को जीके वैधी मंडल में मंडपल्ली गांव के पास सुरक्षा कर्मियों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई जिसके बाद ही नक्सलियों ने खुद ही आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया।
इससे पहले 17 अगस्त को सीपीआई (माओवादी) के तीन नक्सलियों, जिनमें एक डिवीजन कमेटी मेंबर (डीसीएम) और दो एरिया कमेटी मेंबर (एसीएम) शामिल थे, ने विशाखापत्तनम में पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।