यूपी: आज से 'प्रेरणा' एप पर तय होगी शिक्षकों की जवाबदेही, मुख्यमंत्री योगी करेंगे लॉन्च
सीएम योगी - फोटो : अमर उजाला
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन रंजन मिश्र ने कहा कि प्रेरणा एप को लेकर शिक्षक भ्रांतियां फैला रहे हैं जबकि ऐसा कुछ नहीं है। यह केवल उनकी समस्या के समाधान के लिए एप बनाया जा रहा है। जिससे की उन्हें किसी भी तरह से परेशनी न हो।
बीएसए ने बताया कि बुधवार को लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेरणा एप को लॉन्च करेंगे। जिसके बाद एप को सभी विद्यालयों में लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एप के माध्यम से शिक्षकों की गोपनीयता भंग नहीं होगी।
यह शिक्षकों के लिए फायदा पहुंचाएगा। कोई भी शिकायत करनी है तो एप पर अपलोड करेंगे। जिसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक के डेसबोर्ड शिक्षकों की शिकायत पहुंच जाएगी। जिसका समाधान होगा।
विद्यालय स्तर की समस्याओं का भी एप के माध्यम से शिकायत कराया जाएगा। शिक्षकों के आस्वस्थ किया किसी भी तरह की गोपनीयता भंग नहीं होगी न ही डाटा चोरी होगा। अपील की जिले के शिक्षकों को एप से इतना डरने के लिए नहीं है, इससे फायदा पहुंचेगा। वहीं मानव संपदा पोर्टल पर 95 शिक्षक और कर्मचारियों के डाटा अपलोड कर दिया गया है। जो जिले के उपलब्धी है। यह पोर्टल भी शिक्षकों के लिए लाभकारी होगा।