बिजली के दाम बढ़ने पर बोले ऊर्जा मंत्री, सपा-बसपा के पापों का परिणाम भुगतना पड़ रहा

शर्मा ने कहा कि घोषित बिजली दरों में लाइफ लाइन (बीपीएल) उपभोक्ताओं की दरों में किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया है। किसानों की बिजली दर में भी मामूली वृद्धि की गई है।
बिजली आपूर्ति लागत 7.35 रुपये प्रति यूनिट आ रही है, लेकिन किसानों से मात्र 1.35 रुपये प्रति यूनिट ही लिया जाएगा। रेगुलेटरी सरचार्ज समाप्त करके उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है। रेगुलेटरी सरचार्ज खत्म करने के बाद दरों में कुल मिलाकर मात्र 7.41 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जबकि पावर कार्पोरेशन ने 14 फीसदी की वृद्धि प्रस्तावित की थी।